वाराणसी में एक और कोरोना मरीज की रिपोर्ट आई निगेटिव, कल होगा डिस्चार्ज

वाराणसी में एक और कोरोना मरीज की रिपोर्ट आई निगेटिव, कल होगा डिस्चार्ज


वाराणसी के लिए काफी राहत की खबर है। दूसरे पॉजिटिव मरीज की तीसरी सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। उम्मीद है कि मंगलवार को उसे आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसने  कहा कि मां की दुआओं की बदौलत यह संभव हो पाया है। वहीं इससे पहले फूलपुर थाना क्षेत्र का एक और पॉजिटिव मरीज कोरोना को हरा चुका है।


शिवपुर थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय युवक की 20 मार्च को यूएई से शिवपुर स्थित अपने घर लौटने के बाद तबीयत खराब होने के बाद जांच हुई थी। 27 मार्च को जिला अस्पताल में उसका कोराना की जांच हुई। 28 मार्च को मिली रिपोर्ट में वह कोराना पॉजिटिव निकला। इसके बाद उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। वहां उसका इलाज चल रहा था। एक बार उसकी सैंपलिंग हुई लेकिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद दूसरी बार सैँपलिंग की गई। जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई है। राहत यह कि इस बार उसकी रिपोर्ट निगेटिव है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद युवक काफी खुश है।


फोन पर हिन्दुस्तान से बातचीत में उसने कहा कि मां की दुआओं की बदौलत वापस लौट आया।  डॉक्टर हर समय मुझे दिलासा देते थे कि आप ठीक हो जाओगे। उसने कहा कि मुझे विश्वास था कि मैं सही हो जाऊंगा। युवक ने कहा कि जब मैं पहले दिन आइसोलेशन वार्ड में आया तो काफी परेशान था। टाइम पास करने के लिए मेरे पास कोई साधन नहीं था। मेरे पास सहारा में सिर्फ एक मोबाइल था। उसने बताया कि मैंने कोरोना के बारे में यूट्यूब पर कभी सर्च नहीं किया। मैं दिन भर मोटिवेशनल स्पीच सुनता था। जब इससे बोर हो जाता तो टॉम एंड जेरी कार्टून देख लेता था। इसके बाद कॉमेडी देखता था। 


वार्ड के लोग पूछते थे इतना खुश कैसे रह लेते हो 
युवक ने बताया कि मेरे वार्ड में कोराना के और मरीज आए हैं। वे एक दम शांत रहते हैं। मुझसे बार-बार पूछते कि कोराना पॉजिटिव होने के बाद भी मैं इतना खुश कैसे रह लेता हूं। युवक ने कहा कि जब मां से फोन पर होती थी वह कहती थी कि तुम ठीक हो जाओगे और रोने लगती थीं। उसने मुझसे कहा था कि बेटा चार दिन लेट ही हो लेकिन तुम पूरी तरह ठीक होकर आना।